उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न pdf :
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
➤ उत्तराखंड का कबीर किसे कहा जाता है-
✅ भजन सिंह
➤ महाभारत में फूलों की घाटी को क्या कहा गया है-
✅ नंदनकानन
➤ श्रीनगर किस नदी के तट पर स्तिथ है-
✅ अलकनंदा
➤ महाभारत काल मे श्रीनगर किसकी राजधानी थी -
✅ कुणिंद राजा सुबाहु
➤ कनिंघम के अनुसार अजयपाल द्वारा श्रीनगर की स्थापना कब की गई थी -
✅ 1358 ई
➤ गोरखाओं ने किस वर्ष श्रीनगर पर अधिकार कर लिया था -
✅ 1804 में
➤ किस वर्ष हार्डविक ने श्रीनगर की यात्रा की -
✅ 1799 में
➤ मंदिरों की नगरी नाम से प्रसिद् है-
✅ द्वाराहाट
➤ किस वर्ष भुवाली टीबी सेनेटोरियम की स्थापना हुयी -
✅ 1912
➤ किस वंश के इतिहास का एकमात्र स्रोत उनकी मुद्राएं है-
✅ कुणिंद वंश
➤ कुणिंद वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कोण था -
✅ अमोघभूति
➤ महाभारत में कुणिंदो के लिए प्रयुक्त शब्द था -
✅ द्विज
➤ किस अंग्रेज ने अपनी रिपोर्ट में भूमि का वर्गीकरण प्रस्तुत किया था -
✅ वी ए स्टोवल
➤ किस वर्ष ट्रेल ने द्वारा डबल लॉक व्यवस्था लागू की -
✅ 1824
➤ अल्मोड़ा जेल की स्थापना कब हुई थी -
✅ 1816
➤ पौड़ी जेल की स्थापना कब हुई थी -
✅ 1821
➤ दूनागिरी माता मंदिर कहाँ स्थित है-
✅ अल्मोड़ा
➤ ब्रिटिश सरकार द्वारा घराटों पर सालाना कर कब लगाया गया था -
✅ 1922
➤ गढ़वाल जनजागरण का पितामाह किसे कहा जाता है-
✅ तारादत्त गैरोला
➤ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल जाने वाली पहली महिला कौन थी -
✅ विश्नीदेवी शाह
➤ हर्षदेव औली के राजनीतिक गुरु कौन थे-
✅ मोती लाल नेहरू जी
➤ किस वर्ष राज्य पक्षी मोनाल के ऊपर डाक टिकट जारी किया गया था -
✅ 1975 में
➤ किस वर्ष तराई इम्प्रूवमेंट फण्ड की स्थापना कब की गई थी -
✅ 1883
➤ किस वर्ष सिविल व रिजर्व वनों को अलग किया गया था -
✅ 1878
➤ नैनीताल स्तिथ पवालगढ़ संरक्षण आरक्षिति का गठन कब किया गया था -
✅ 2012 में
➤ राज्य में कहाँ 'रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान संस्थान' स्थित है-
✅ हल्द्वानी
➤ कुमाऊँ की किस बोली पर नेपाली भाषा का प्रभाव है-
✅ अस्कोटि
➤ किस वर्ष ग्रामीण और कृषि विकास समिति का गठन हुआ था -
✅ 1995 (हल्द्वानी )
इन्हें भी देखें -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें