उत्तराखंड सामान्य ज्ञान Uttarakhand gk in hindi
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न pdf
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान वन लाइनर
➤ बग्वाल मेले का उल्लेख जिम कार्बेट ने अपनी किस पुस्तक में किया है-
✅ मैन ईटर ऑफ कुमाऊँ
➤जी बी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान की स्थापना कब की गई थी -
✅ 1995 (नैनीताल)
➤कोटेश्वर महादेव मंदिर किस नदी के तट पर बसा है-
✅ अलकनंदा (रुद्रप्रयाग)
➤नहान पर्वत श्रृंखलाएं कहाँ स्तिथ है-
✅ हल्द्वानी के निकट
➤ ''उत्तराखंड का इतिहास (12 भागो में)" किसकी पुस्तक है-
✅ शिव प्रसाद डबराल
➤कार्तिक स्वामी मंदिर किस जनपद में स्थित है-
✅ रुद्रप्रयाग
➤ब्रिटिशकाल में कुमाऊं में कितने परगने और कितनी पट्टियां थी -
✅ 19 परगने व 125 पट्टियां
➤ केदारनाथ को प्राचीन ग्रंथों में क्या कहा गया है-
✅ भृंगतुंग
➤दीक्षित आयोग ने किस स्थान को द्वितीय राजधानी बनाने का सुझाव दिया था -
✅ काशीपुर
➤ द्वितीय केदार मदमहेश्वर किस पर्वत शिखर पर स्तिथ है-
✅ चौखम्बा शिखर
➤ खुडबुड़ा का मैदान किस नदी के किनारे स्थित है-
✅ विन्दाल नदी
➤उत्तराखंड में 'मामूल' क्या था -
✅ भूमि कर
➤देवसारी परियोजना किस नदी पर बनी है-
✅ पिंडर (चमोली )
➤उत्तराखंड का प्रसिद्ध परंपरागत आभूषण 'तिलहरी ' पहना जाता है-
✅ गले में
➤ कालिदास ने अपनी किस रचना में गढ़वाल हिमालय को "गौरी गुरु" कहा है-
✅ रघुवंश में
➤ कार्तिकेयपुर राजाओ की राजभाषा क्या थी -
✅ संस्कृत
➤किस घाटी को "उत्तराखंड का लद्दाख" भी कहा जाता है-
✅ नेलांग घाटी
➤कुमाऊ में फसल कटने के उपलक्ष्य में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है-
✅ कलाई त्यौहार
➤उत्तराखंड में सौड या सैंण शब्द का तात्पर्य किससे है-
✅ समतल भू-भूक्षेत्र से
➤किस अंग्रेज यात्री ने गढ़वाल राज्य की समस्त सम्पतियों में से दून घाटी को सबसे मूल्यवान बताया था -
✅ फ्रेजर
➤तराई भाबर में पटवारी और कानूनगो की नियुक्ति के नियम सर्वप्रथम कब निर्धारित किए गए थे-
✅ 1897 में (1906 में लागू)
➤किस कमिश्नर ने सर्वप्रथम "भोटिया " शब्द का प्रयोग किया था -
✅ ट्रेल
इन्हें भी पढ़े -
Post a Comment