उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2023 Uttarakhand gk in hindi
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न : उत्तराखंड के महत्वपूर्ण प्रश्न
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान वन लाइनर
➤ 'उठों गढ़वालियों ' कविता किसकी रचना है-
✅ सत्यशरण रतूड़ी
➤ 'पहाड़ी चित्रकला ' पुस्तक किसकी रचना है-
✅ किशन लाल वैद्य
➤ प्राचीन मंदिरों में राज्य का सबसे बड़ा मंदिर कौनसा है-
✅ रुद्रमहालय मंदिर
➤ रघुनाथ मंदिर जो देवप्रयाग में स्थित है किस शैली में बना है-
✅ द्रविड़ शैली
➤ कौन से वर्ष में कुमाऊँ प्रभाग को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधिकार में किया गया था -
✅ 1926
➤ गोविषाण कि यात्रा ह्वेनसांग ने कब की थी -
✅ 636 ईस्वी में
➤ प्रथम बार किस वर्ष जंगलात कानून बनाया गया था -
✅ 1865 में
➤ बागेश्वर का थेलिपाटन क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है-
✅ ताँबा
➤ लंदन फोर्ट के नाम से प्रसिद्ध किला है-
✅ सिमलगढ़ का किला
➤ ढालीपुर परियोजना किस नदी पर स्थित है-
✅ यमुना
➤ हरिद्वार को शिव की राजधानी किसने कहा था -
✅ टॉम कायरट ने
➤ भैरों घाटी उत्तरकाशी मे किन नदियों का संगम होता है-
✅ भागीरथी और जान्हवी नदी का
➤ किस जनजाति में मातृसत्ता व्यवस्था लोकप्रिय है-
✅ थारू
➤ "गढ़वाल क्वीन " के नाम से प्रसिद्ध है-
✅ नीलकंठ पर्वत
➤ राज्य में कहां गर्म पानी का झरना 'सलधर' स्थित है-
✅ चमोली
➤ आईने अकबरी के अनुसार कुमाऊँ क्षेत्र कितने परगनो में विभक्त था-
✅ 21
➤ राज्य में शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है-
✅ रानीबाग(नैनीताल)
➤गढ़वाल के किस मंदिर कि शैली गुजरात एवं राजस्थान के सोलंकी मंदिरों से मिलती है-
✅ आदि बद्री ( चमोली )
➤ गढ़वाल डिबेटिंग क्लब की स्थापना कब हुई थी -
✅ 1885
➤ चाइंशिल बुग्याल कहां स्थित है-
✅ उत्तरकाशी
➤ किस जनजाति में सप्ताह के दिनों के नाम का अलग स्वरूप देखने को मिलता है-
✅ राजी जनजाति में
➤ देहरादून में 'विनोबा ग्रामोद्योग संघ' की स्थापना कब की गई थी -
✅ 1954 में
➤ एटकिंसन के अनुसार आसन व वासन क्या थे-
✅ कत्यूरी राजाओं के नाम
➤ 'तरुण कुमाऊँ' मासिक पत्र कब और किसने शुरू किया था -
✅ 1922 (बैरिस्टर मुकुंदीलाल)
➤ "नंदा के जागर" किसकी रचना है-
✅ बसंती बिष्ट
इन्हें भी देखें -
Post a Comment