उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2023 : Uttarakhand GK in hindi 2023
उत्तराखंड के महत्वपूर्ण प्रश्नोंतर : उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 2023 वन लाइनर
➤ देहरादून में दुनिया के पहले प्राकृतिक धरोहर केंद्र का शुभारंभ कब किया गया था -
✅2018 में
➤ अल्मोड़ा में जीबी पंत राजकीय संग्रहालय की स्थापना कब की गई थी -
✅1979
➤ पंवार काल मे राजधानी की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होती थी -
✅गोलदार की
➤ हरिद्वार को उत्तराखंड में शामिल करने पहली बार मांग कब की गई थी -
✅1987
➤ अल्मोड़ा के तालेश्वर से पौरव वंश के अभिलेखों की खोज कब हुई थी -
✅1915
➤ 'अलकनंदा उपत्यका' पुस्तक के लेखक है-
✅शिवप्रसाद डबराल
➤ कुली एजेंसी की स्थापना कब की गई थी -
✅1908
➤ टिहरी में कन्या पाठशाला की स्थापना किसने की थी -
✅नरेंद्र शाह
➤ गंगोत्री व यमनोत्री मंदिरों का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है-
✅मसूरी
➤ किस कमिश्नर ने कुमाऊँ में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया था -
✅ट्रेल
➤ किस वर्ष बुरांश को संरक्षित वृक्ष घोषित किया गया था -
✅1974 में
➤ कौन सा केदार 'पितृ तीर्थ' के नाम से प्रसिद्ध है-
✅रुद्रनाथ
➤ 'बद्रीदत्त पांडे और उनका युग' किसकी पुस्तक है-
✅शेखर पाठक
➤ किस पुराण में बद्रिकाश्रम को गंगतटस्थ कहा गया है-
✅वामनपुराण में
➤ दूधातोली श्रृंखला का फैलाव कितने जिलों में है-
✅ 3 (पौड़ी , चमोली, अल्मोड़ा )
Post a Comment