उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न pdf
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 1000 वन लाइनर : Uttrakhand gk previous year question answers:-
➤ अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब की स्थापना कब हुई थी -
✅️ 1870
➤ रामपादुका तीर्थ कहां स्तिथ है-
✅️ अल्मोड़ा
➤ गिरीश तिवारी 'गिर्दा ' किस संगीतज्ञ से प्रेरित थे-
✅️ बृजेन्द्रलाल शाह
➤ कुमाऊँ रेजिमेंट के परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह का संबंध किस बटालियन से था -
✅️ 13वीं बटालियन
➤ कुमाऊँ रेजिमेंट की किस बटालियन को वीरों में वीर कहा जाता है-
✅️ 13वीं और 15वीं बटालियन
➤ राज्य की सभी तहसीलों को जोड़ने के लिये किस नेटवर्क का प्रयोग किया जाएगा -
✅️ SWAN नेटवर्क
➤ उत्तरकाशी में स्तिथ लक्षेश्वर महादेव मंदिर किस नदी के तट पर है-
✅️ भागीरथी
➤ पं गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय की स्थापना कब की गई-
✅️ 1979(अल्मोड़ा )
➤ गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान की नदी के तट पर स्तिथ है-
✅️ कोसी नदी
➤ "द ब्वाय फ्रॉम लम्बाटा " पुस्तक के लेखक कौन है-
✅️ एन एस थापा
➤ बीज बचाओ आंदोलन के पर्वतक विजय जड़धारी का सम्बंध किस जिले से है-
✅️ टिहरी
➤ चंडी प्रसाद भट्ट ने गोपेश्वर में दशौली ग्राम स्वराज मंडल की स्थापना कब की -
✅️ 1964
➤ चिपको आंदोलन को गति देने के लिए चंडी प्रसाद भट्ट ने कौनसी संस्था का गठन किया -
✅️ डाल्यो का दगडया
➤ कौनसा नृत्य पुरषों द्वारा खंभे पर चढ़कर किया जाता है-
✅️ लंगविर नृत्य
➤ चंदरौली आभूषण कहाँ पर पहना जाता है-
✅️ गले मे
➤ कैंची धाम किसको समर्पित है-
✅️ हनुमान जी को
➤ जैंती धुरा व गुलैला दर्रा कहाँ स्थित है-
✅️ पिथौरागढ़
➤ कैलाश शिखर का उच्चतम बिंदु है-
✅️ ओल्मापास
➤ जलदेवी मंदिर कहाँ स्थित है-
✅️ डीडी हाट
➤ फांसी गदेरा कहाँ स्थित है?
✅️ नैनीताल
➤ शैलेश मटियानी पुस्तक संग्रहालय राज्य मे कहाँ स्तिथ है-
✅️ रामगढ़
➤ नैनीताल में शारदा संघ की स्थापना कब हुई थी -
✅️ 1943 में
➤ राज्य में मुकदमों के शीघ्र निपटान के लिए 45 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कब किया गया -
✅️ अप्रैल 2001
➤ राज्य विधानसभा द्वारा लोकायुक्त विधेयक पारित किया गया -
✅️ 1 नवंबर 2011
➤ जिम कार्बेट के नाम पर डाक टिकट कब जारी किया गया था -
✅️ 1976 में
इन्हे भी पढ़े :-
Tags-
uttarakhand gk
uttarakhand gk in hindi
uttarakhand gk question
uttarakhand gk pdf
uttarakhand gk question answer in hindi
uttarakhand gk question answer in english
uttarakhand gk questions in hindi
uttarakhand gk 2022
uttarakhand gk questions
uttarakhand gk question and answers
uttarakhand gk question in hindi
uttarakhand gk quiz
uttarakhand gk book
uttarakhand gk question answer
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें