उत्तराखंड के महत्वपूर्ण प्रश्नोतर, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान 1000 प्रश्न:
उत्तराखंड सामान्य ज्ञान : uttrakhand gk in hindi
➤यशोधर मठपाल द्वारा फड़कनौली शिलाश्रय की खोज कब की गई थी -
✅1989
➤ किस पंवार शासक की मृत्यु देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में हुई थी -
✅जयकृत शाह
➤ किस कुमाऊँ कमिश्नर पर हिन्दू धर्म के प्रचार-प्रसार का आरोप लगा था -
✅ट्रेल
➤ किस वर्ष अल्मोड़ा में डिस्पेंसरी कमेटी का गठन किया गया था -
✅1848
➤ कुमाऊँ वाटर रूल्स में संशोधन कब किया गया था -
✅ 1930
➤ कुमाऊँ परिषद के किस अधिवेशन को हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए जाना जाता है-
✅तृतीय अधिवेशन
➤ मानसखंड में किस नदी को पुष्पभद्रा कहा गया है-
✅गौला
➤ चन्द वंश का पहला अभिलेख किस शासक का मिला है-
✅ अभयचंद
➤ पश्चिमी नयार घाटी में कपमार्क्स की खोज किसने की थी -
✅यशवंत सिंह कठोच
➤ किस ब्राह्मण ग्रंथ के अनुसार वाकदेवी का निवास स्थान बद्रिकाश्रम था -
✅कौशीतकी ब्राह्मण
➤ ग्रियर्सन ने किस जाति को उत्तराखंड की आदि निवासी माना है-
✅ किरात
➤ कुमाऊँ में स्थाई छावनियों की स्थापना किस चंद शासक ने की थी -
✅उद्योत चंद
➤ नाली शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस चंद राजा ने किया था -
✅कल्याणचंद
➤ पंवार वंश का चरित्रहीन राजकुमार किसे कहा जाता है-
✅पराक्रम शाह
➤ जोहार क्षेत्र का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है-
✅ मुनस्यारी
➤ सिरमोही का किला कहाँ स्थित है-
✅चंपावत
➤ फ्रेडरिक स्मेटा द्वारा स्थापित तितलियों का संग्रहालय कहाँ स्थित है-
✅भीमताल
➤ किस मन्दिर पर खास चुम्बकीय शक्तियां उपस्थित है-
✅कसार देवी मंदिर
➤ अल्मोड़ा का प्रसिद्ध सोमनाथ मेला किस नदी के तट पर लगता है-
✅पश्चिमी रामगंगा
➤ चंद काल मे राज सेवकों के लिए कौनसा कर लिया जाता था -
✅ स्यूक
➤ टिहरी रियासत में "पौणी टूटा " किस प्रकार का कर था -
✅आयात-निर्यात कर
➤ किस किले को फोर्ट मोयरा के नाम से जाना जाता है-
✅लालमंडी किला
➤ किस कमेटी ने उधम सिंह नगर को प्रस्तावित उत्तराखंड में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था -
✅जॉर्ज कमेटी
➤ टिहरी जिले का रझगेवां क्षेत्र किस खनिज का भंडार है-
✅फॉस्फोराइट
➤ टिहरी में पहला वन बंदोबस्त कब किया गया था -
✅1897
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें